पटनाः बिहार के स्वास्थ्य कर्मियों को अभी 1 महिने तक राहत नहीं मिलने वाली। बिहार सरकार ने सभी स्वास्थयकर्मियों की छुट्टी पर 30 तारिख तक के लिए पूरी तरह से रोक लगा दी है। सरकार की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक अगले 1 महिने तक विभाग के निदेशक प्रमुख से लेकर डॉक्टर, ANM, पैरामेडिकल स्टाफ सहित सभी अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टी रद्द रहेगी।
स्वास्थ्यकर्मियों की छुट्टी को स्थगित करने का यह फैसला बिहार सरकार ने कोरोना महामारी पर नियंत्रण के उद्देश्य से लिया है। इससे पहले सरकार ने सभी चिकित्सा पदाधिकारी से लेकर निदेशक प्रमुख , प्राचार्य-अधीक्षक चिकित्सा महाविद्यालय लेकर जूनियर रेजिडेंट तक एवं निदेशक चिकित्सा संस्थान तथा राज्य के संविदा नियोजित सहित सभी चतुर्थवर्गीय कर्मी का सभी प्रकार के अवकाश 31 मई 2020 तक रद्द कर दिया था। लेकिन प्रदेश में कोरोना की मौजूदा स्थिति को देखते हुए सरकार को इसे फिर से 30 जून तक विस्तारित करना पड़ा है।
स्वास्थ्य विभाग के आदेश में कहा गया है कि कोरोना वायरस से उत्पन्न संक्रमण की रोकथाम एवं इसके निरोधात्मक उपाय हेतु विशेष चौकसी एवं अनुश्रवण की आवश्यकता है। इसे देखते हुए राज्य के सभी चिकित्सा पदाधिकारी से लेकर निदेशक प्रमुख तक, प्राचार्य-अधीक्षक चिकित्सा महाविद्यालय लेकर जूनियर रेजिडेंट तक एवं निदेशक चिकित्सा संस्थान तथा राज्य के संविदा नियोजित सहित सभी चतुर्थवर्गीय कर्मी का सभी प्रकार के अवकाश 31 मई 2020 तक रद्द किया गया था। महामारी पर नियंत्रण के उद्देश्य से उस आदेश को 30 जून तक विस्तारित किया जाता है। हालांकि अध्ययन अवकाश एवं मातृत्व अवकाश पहले की तरह ही मान्य होंगे।