नई दिल्लीः कोरोना संकट के बीच देश भर में जारी लॉकडाउन की वजह से 31 मई को होने वाली UPSC सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 को स्थगित कर दिया गया है। इस परीक्षा को लेकर नई तारीखों की घोषणा अब 20 मई के बाद होगी।
इस बाबत UPSC का कहना है कि इस परीक्षा को रद्द करने का फैसला उसने कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु जारी लॉकडाउन को देखते हुए लिया है। अब परीक्षा की नई तारीख आगामी 20 मई के बाद घोषित की जाएगी।
आपको बता दें इस परीक्षा को 31 मई को कराए जाने पर पहले से ही संशय बना हुआ था। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने पहले ही साफ कर दिया था कि वह 3 मई को लॉकडाउन खत्म होने के बाद इस संबंध में फैसला लेगा।
UPSC ने कहा था कि परीक्षा पूरे देश में आयोजित होती है और इसमें करीब 10 लाख लोगों ने आवेदन किया है, औसतन करीब 7 लाख उम्मीदवार परीक्षा में बैठेंगे। स्थिति को ध्यान में रखकर परीक्षा पर फैसला लिया जायेगा।