बिहार कैबिनेट में लगी 10 एजेंडों पर मुहर, संविदा कर्मियों को बड़ी राहत

News Stump
Advertisements

पटनाः कोरोना से कराहते बिहार में जारी लॉकडाउन के बीच मंगलवार को बिहार कैबिनेट की बैठक समाप्त हो गई। कैबिनेट की इस बैठक में एक साथ कुल 10  एजेंडों पर मुहर लगी है। बैठक में संविदा कर्मियों और किसानों को बड़ी राहत दी गई है।

कैबिनेट ने कोरोना संकट के बीच डटे संविदा कर्मियों को एक साथ मार्च और अप्रैल महीने का वेतन देने का निर्णय लिया गया है। खास बात यह है कि उनका यह वेतन बगैर उपस्तिथि पंजी देखे बनाया जाएगा।

कैबिनेट की इस बैठक में किसानों को भी राहत दिए जाने की बात है। इस बैठक में फसलों के नुकसान के लिए 518  करोड़ रुपये की मंजूरी दी गयी है। मार्च में ओला वृष्टि और बे मौसम बरसात में फसलों की क्षति को लेकर कृषि इनपुट सब्सिडी देने का निर्णय लिया गया है।

इसके अलावें कैबिनेट की इस बैठक में सरकार की ओर से बड़ा निर्णय लेते हुए 33 हजार 916 शिक्षकों की बहाली का भी फैसला लिया गया है, जिसमें कुल एक हजार पद कंप्यूटर शिक्षक के होंगे।

Advertisements

Share This Article
Follow:
With the system... Against the system
Leave a Comment