गुस्से में नीतीश सरकार- 24 हजार हड़ताली शिक्षकों पर आज होगी कार्रवाई!

News Stump

पटनाः बिहार सरकार के फैसले से जुड़ी इस वक्त की सबसे बड़ी ख़बर सामने आ रही है। प्रदेश के लगभग 24 हजार हड़ताली शक्षकों के ऊपर कार्रवाई किए जाने की संभावना है। यह कार्रवाई उन शिक्षकों पर की जाने वाली है, जो सरकार के निर्देश के बावजूद भी माध्यमिक वार्षिक परीक्षा के उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य में अनुपस्थित रहे हैं। इसके लिए शिक्षा विभाग की ओर से सभी जिलों के DEO को लेटर लिखकर आज शाम 5 बजे तक ब्योरा मांगा गया है।

शिक्षा विभाग के अपर सचिव और माध्यमिक बोर्ड के डायरेक्टर गिरिवर दयाल सिंह की ओर से सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को लिखे गए पत्र में कार्रवाई का प्रतिवेदन मांगा गया है। साथ ही उन शिक्षकों के नाम की सूची भी जारी की गई है जो मूल्यांकन कार्य से गायब रहें हैं।

माध्यमिक बोर्ड के निदेशक ने अपने पत्र में कहा है कि यदि इन शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं की गई है, तो विलंब के कारणों के साथ अपना स्पष्टीकरण आज शाम 5 बजे तक दें।

Share This Article
Follow:
With the system... Against the system
Leave a Comment