चिराग को जान मारने की धमकी, पार्टी प्रवक्ता राजेश भट्ट ने कराया मामला दर्ज

अभय पाण्डेय
Advertisements

पटना: लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को जान से मारने की धमकी मिली है (Chirag paswan received death threats)। केंद्रीय मंत्री को यह धमकी सोशल मीडिया पर दी गई है, जिसमें कहा गया है कि 20 जुलाई तक चिराग को बम से उड़ा दिया जाएगा। अपने नेता को मिली इस धमकी को गंभीरता से लेते हुए पार्टी मुख्य प्रवक्ता राजेश कुमार भट्ट (Rajesh Bhatt) ने पटना के साइबर क्राइम थाने में तहरीर दी है और मामले की गहनता पूर्वक जांच कर दोषी को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की है।

सोशल मीडिया पर मिली पर जान से मारने की धमकी

मामले के बाबत राजेश भट्ट ने बताया कि टाइगर मेराज इद्रिसी नाम के एक शख़्स ने एक यूट्यूब जर्नलिस्ट के Instagram अकाउंट पर चिराग पासवान को जान से मारने की धमकी दी है, जो बिलकुल अपराधिक प्रवृति और गैरकानूनी कृत्यों में संलिप्तता को दर्शाता है। यह धमकी शिर्फ एक व्यक्ति पर नहीं, बल्कि देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था और दलित नेतृत्व पर हमला है।

चिराग की लोकप्रियाता से विरोधियों में घबराहट- राजेश

राजेश भट्ट का कहना है कि चिराग की लोकप्रियता को देखकर उनके विरोधियों में घबराहट है। वो सामने आकर सामना करने में सक्षम नहीं हैं इसलिए इस तरह की कायरना हरकत कर रहे हैं। इससे चिराग ना तो घबराने वाले हैं ना अपने लक्ष्य से पीछे हटने वाले। बिहार और बिहारियों के उत्थान के लिए उन्हों ने ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ का जो संकल्प लिया है उसे हर हाल में पूरा कर के ही दम लेंगे।

चिराग शेर का बच्चा, गिदड़ भभकियों से डरने वाले नहीं

अपने नेता को मिली इस धमकी से आक्रोशित राजेश भट्ट ने तल्ख़ तेवर में कहा कि धमकी देने वाला कोई भी हो, कितना भी खतरनाक हो उसे यह जान लेना चाहिए कि चिराग पासवान शेर बच्चा हैं, वह ऐसी गिदड़ भभकियों से डरने वाले नहीं।

खरोंच भी आई तो मच जाएगा प्रलय

भट्ट ने कहा कि बम से उड़ाने की बात तो दूर, चिराग को अगर एक खरोंच भी आई तो प्रलय मच जाएगा। धमकी देने वाले को यह जान लेना चाहिए कि चिराग कोई साधारण इंसान नहीं, बल्कि बिहार की आवाम के चश्म-ओ-चराग़ हैं और विरोधियों के लिए आग हैं। हांथ डालोंगे तो जल कर खाक हो जाओगे।

चिराग को है Z श्रेणी की सुरक्षा, हमेशा तैनात होते हैं इतने कमांडो

बता दें कि केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को Z श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है। इसके तहत 33 कमांडों की तैनाती की जाती है जो 24 घंटे इनके साथ रहते हैं। इसके साथ 10 आर्म्ड स्टैटिक गार्ड घर पर तैनात होते हैं। 6 राउंड द क्लॉक पीएसओ और 12 कमांडो हमेशा चिराग पासवान के साथ तैनात होते हैं।

बिहार विधानसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं चिराग

2024 के लोकसभा चुनाव में NDA कोटे से मीली कुल पाँच सीटों पर चुनाव लड़ कर 100 परसैंट जीत हासिल करने वाले LJP (R) नेता चिराग पासवान पिछले कुछ महीनों से लगातार चर्चा में हैं। पार्टी के नेता और कार्यकर्ता चाहते हैं चिराग पासवान बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ें। चिराग पासवान भी ऐसी इच्छा ज़ाहिर करते रहे हैं। अभी हाल ही में चिराग ने बिहार के 243 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया था। आरा का नव संकल्प महासभा हो या सारण का दोनों के संबोधन में चिराग ऐसी इच्छा व्यक्त कर चुके हैं। उनका कहना है कि पार्टी का गठबंधन किसी दल के साथ नहीं बल्कि सिर्फ बिहार की जनता के साथ है।

चिराग को मिल सकती हैं 20-25 सीटें

इधर सूत्रों के हवाले से जो जानकारी सामने आ रही उसके मुताबिक बिहार विधानसभा चुनाव में चिराग ने NDA से लगभग 30 सीटों की मांग की है, लेकिन उन्हें केवल 20 से 25 सीटें मिलने की ही संभावना है। भाजपा व जदयू लगभग 100-100 सीटों पर लड़ सकती है और बाकी सीटें अन्य दोनों सहयोगियों को दिए जाने की संभावना है।

Advertisements

Share This Article
आप एक युवा पत्रकार हैं। देश के कई प्रतिष्ठित समाचार चैनलों, अखबारों और पत्रिकाओं को बतौर संवाददाता अपनी सेवाएं दे चुके अभय ने वर्ष 2004 में PTN News के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी। इनकी कई ख़बरों ने राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियां बटोरी हैं।