NDA में चिराग का स्वागत है लेकिन माफी मांगने तक LJP गुटों का विलय नहीं- पारस

News Stump

पटनाः केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (LJP-N) के नेता पशुपति पारस ने मंगलवार को जमुई सांसद चिराग पासवान के नेतृत्व वाले LJP (Ram vilas) गुट के साथ अपनी पार्टी के विलय की अफवाहों को खारिज कर दिया। पशुपति ने कहा कि दोनों के बीच किसी भी तरह के सुलह के लिए 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने के अपने फैसले पर सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी होगी। हालांकि, उन्होंने कहा कि भविष्य में कुछ भी हो सकता है और कहा कि चिराग के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में लौटने से उन्हें कोई समस्या नहीं है।

पारस ने पटना में पार्टी कार्यालय में मीडियाकर्मियों से कहा ,“चिराग पासवान भले ही NDA में लौट आए हों, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हमने उन्हें माफ कर दिया है या अपनी पार्टी का LJP (Ram vilas) में विलय करने को तैयार हैं। लेकिन सुलह होने के लिए, चिराग को 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने के अपने फैसले पर प्रायश्चित करना होगा और सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी होगी। ”

पारस ने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) द्वारा उनसे अनुमति लेने के बाद ही चिराग NDA में लौटे थे। “मैं NDA में चिराग की पार्टी का स्वागत करता हूं, लेकिन यह BJP नेता नित्यानंद राय थे जिन्होंने चिराग को NDA में वापस लेने के बारे में मुझसे बात की थी। मेरी स्वीकृति के बाद ही चिराग ने मोकामा और गोपालगंज उपचुनावों में BJP के लिए प्रचार किया।

उन्होंने कहा , “NDA एक बहुत बड़ा गठबंधन है। जो भी पार्टी NDA में शामिल होगी वह गठबंधन को और मजबूत करेगी। उन्होंने कहा, ‘BJP सभी पार्टियों को समान सम्मान देने का काम करती है। BJP ने हमेशा गठबंधन सहयोगियों को उचित सम्मान दिया है और 2014 में जब मैं लोजपा का प्रदेश अध्यक्ष था, तब मैंने सबसे पहले NDA के साथ जाने की बात कही थी और तब से लेकर आज तक हम मजबूती से NDA गठबंधन के साथ बने हुए हैं. और जब तक मैं जिंदा हूं मेरी पूरी ताकत NDA को मजबूत करने में लगेगी। उस मामले के लिए, चिराग पासवान सहित कोई अन्य पार्टी NDA को मजबूत करेगी। ”

लोजपा के दोनों धड़ों के बीच सुलह की संभावना के बारे में पूछे जाने पर पारस ने कहा, ‘यह भविष्य की बात है और इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है। लेकिन कुछ भी हो सकता है।”

पारस ने चिराग के 2024 का लोकसभा चुनाव हाजीपुर से लड़ने की खबरों को भी खारिज कर दिया। रामविलास पासवान के छोटे भाई पारस ने कहा,“चिराग जमुई से चुनाव लड़ेंगे जहां से वह वर्तमान में सांसद हैं। वह हाजीपुर से कैसे चुनाव लड़ सकते हैं? मैं हाजीपुर से मौजूदा सांसद हूं और 2024 में फिर से उसी सीट से चुनाव लड़ूंगा। चिराग रामविलास पासवान की संपत्ति के उत्तराधिकारी हो सकते हैं, लेकिन मैं उनकी राजनीतिक विरासत का वारिस हूं”। पारस की टिप्पणियों पर चिराग पासवान की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई।

राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के बिहार से लोकसभा में पांच सदस्य हैं। बिहार में 2019 के लोकसभा चुनाव में तत्कालीन लोजपा ने छह सीटों पर जीत हासिल की थी। लेकिन लोजपा में विभाजन के बाद, पांच सांसद पारस के नेतृत्व वाले लोजपा (नेशनल) के साथ चले गए, जबकि रामविलास पासवान के इकलौते बेटे चिराग पासवान लोजपा (राम विलास) के अकेले सांसद बने रहे।

Share This Article
Follow:
With the system... Against the system
Leave a Comment