हिंदूओं को दे दो ज्ञानवापी, बोलीं मुस्लिम नेत्री तो भड़के सपा अध्यक्ष, हुई कर्रवाई

News Stump
Advertisements

वाराणसी: पिछले कुछ दिनों से शिव की नगरी काशी शुर्खियों में है। यहां विश्वनाथ मंदिर से सटी ज्ञानवापी मस्जिद इस समय कानूनी लड़ाई का सामना कर रही है। ऐसे में इस मुद्दे पर सियासत भी तेज है। ताजा मामला सपा की महिला महानगर अध्यक्ष रूबीना खानम से जुड़ा है। रूबीना को ज्ञानवापी पर विवादित बयान के मामले में संज्ञान लेते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने पद मुक्त कर दिया है। इधर पार्टी की इस कार्रवाई से खफा रूबीना ने वीडियो जारी कर समाजवादी पार्टी से नाता तोड़ने का ऐलान किया है।

सपा नेत्री रुबीना खानम ने कुछ दिनों पहले वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद पर बयान दिया था कि ‘हिंदू पक्ष ये दावा कर रहा है कि प्राचीन काल में यहां मंदिर था। किसी शासक ने बल पूर्वक मंदिर तोड़कर यहां मस्जिद बनाई थी। इस दावे के बाद हमारे धर्म गुरुओं और उलेमाओं को इस बात को समझना चाहिए कि अगर यह बात साबित हो जाती है कि प्राचीन काल में वहां पर मंदिर था, तो किसी भी कब्जा की हुई जमीन पर हमारे इस्लाम में नमाज पढ़ना हराम है। अगर यह बात साबित हो जाता है कि वहां पर मंदिर रहा है तो हमारे उलेमा और धर्मगुरु हिंदू पक्ष को वह जगह वापस कर दें।’

सरकार इस मामले की सुप्रीम कोर्ट से इसकी जांच कराई जाए। अगर मंदिर का दावा सही है तो यह हिंदू पक्ष को जाना चाहिए। अगर यह दावा गलत निकलता है तो हिंदू पक्ष को शांतिपूर्वक दावा छोड़ना होगा और इसे मस्जिद ही रहने देना होगा। इस बयान को पार्टी पदाधिकारियों ने गंभीरता से लिया। शनिवार को पार्टी प्रदेश अध्यक्ष ने रूबीना खानम को पद मुक्त कर दिया।

Advertisements

Share This Article
Follow:
With the system... Against the system
Leave a Comment