भाजपा ने तोड़े जदयू के 6 एमएलए, मामला बिहार का नहीं

अजय वर्मा
Advertisements

पटना: जदयू कार्यकारिणी की बैठक के पहले ही उसे भाजपा ने करारा झटका दिया है। जदयू के 6 एमएलए भाजपा में शामिल हो गये हैं। हालांकि नीतीश इससे चिंतित नहीं लग रहे हैंं। उनका कहना है कि राजनीति में यह सामान्य बात है।

मामला अरुणाचल प्रदेश का

चौंकिये मत। यह बिहार का नहीं बल्कि अरुणाचल प्रदेश का मामला है। वहां भाजपा ने जदयू के 6 विधायकों को अपनी पार्टी में शामिल करा लिया है। ऐसा तब हुआ जब अरुणाचल में जदयू के विधायक भाजपा सरकार का ही समर्थन कर रहे थे।

सुबह ही मिली नीतीश को जानकारी

6 विधायकों के पाला बदलने की जानकारी नीतीश कुमार को आज सुबह ही मिली। जानकार बताते हैं कि उसके बाद उन्होंने अरुणाचल प्रदेश में अपनी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष से बात की। जब बात बाहर आयी और पत्रकारों ने पूछा तो नीतीश बोले-ये सब कोई बात नहीं है। कल हमलोगों की पार्टी की मीटिंग है, उसमें बात करेंगें

अरुणाचल में भाजपा बहुमत में

मालूम हो कि वहां भाजपा को पर्याप्त बहुमत है। 60 सदस्यों वाले विधानसभा में भाजपा के 41 विधायक थे लिहाजा सरकार को दूर दूर तक कोई खतरा नहीं था। उपर से जदयू के 7 विधायक सरकार को ही समर्थन दे रहे थे।

Advertisements

Share This Article
समाचार संपादक
Leave a Comment