बंग्लादेश में बड़ा हादसा, मंदिर जा रहे हिन्दु श्रद्धालुओं की नाव डूबी, 24 की मौत

News Stump
Advertisements

ढाकाः बंगलादेश में उत्तरी बंगाल के पंचगढ़ में रविवार को करातोआ नदी में एक नौका के डूब जाने से कम से कम 24 लोगों की मौत हो गयी। बोडा उपजिला के कार्यकारी अधिकारी (UNO) मोहम्मद सुलेमान अली ने बताया कि हादसा औलिया घाट क्षेत्र में आज दोपहर करीब 1:30 बजे हुई।

शारदीय दुर्गोत्सव महालय के अवसर पर मदिया बाजार क्षेत्र के औलिया घाट से लगभग 70-80 लोग नौका पर सवार होकर बादेश्वरी मंदिर की ओर जा रहे थे। घाट से कुछ दूर चलने के बाद नाव हिलने लगी।  नाविक ने नाव को वापस घाट पर लाने की कोशिश की लेकिन वह असफल रहे और नाव डूब गयी।

हादसे में 24 लोगों की मौत हो गयी। मृतकों में आठ बच्चे, चार पुरुष और 12 महिलाएं हैं। UNO ने बताया कि नाव में सवार कई यात्री तैरकर किनारे पहुंच गये। पुलिस के साथ स्थानीय लोग भी बचाव कार्य में जुटे हैं।

Advertisements

Share This Article
Follow:
With the system... Against the system
Leave a Comment