पटना : सीएम नीतीश कुमार ने शुक्रवार को अरवल के कुर्था में चुनावी सभा को संबोधित किया और घोषणा की हमारी नई सरकार सभी महिलाओं को रोजगार के लिए 10 लाख का अनुदान देगी।
बाहर जाने की मजबूरी नहीं होगी
उन्होंने कहा कि अगर आप मौका देंगे तो मैं 7 निश्चय पार्ट—2 लागू कर दूंगा। नयी टेक्नॉलोजी के तहत युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। कोई बिना काम का नहीं रहेगा। मजबूरी में किसी को बाहर नहीं जाना होगा। हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचाया जाएगा। हर शहर में वृद्धजन के लिए आवास का इंतजाम किया जाएगा। शहरों में गरीबों के लिए बहूमंजिला इमारत बनाकर उन्हें दिया जाएगा।
कुछ लोग विकास देख नहीं पाते
उन्होंने कहा कि कुछ लोग विकास को देख ही नहीं पाते। लड़कियों के बाद हमने लड़कों के लिए 2010 से साइकिल योजना शुरू कराया। 2008 में स्कूलों में लड़कियों की संख्या स्कूलों में 1.70 लाख से कम थी लेकिन अब मैट्रिक में लड़का से भी थोड़ा ज्यादा लड़की गयी है।