नई दिल्ली: भारत में कोरोना मद्धिम हो रहा है लेकिन ब्रिटेन में नये अवतार में कोरोना के सामने आने के बाद दुनिया सहम गई है। इस रूप को कोरोना से भी घातक माना जा रहा है। हालांकि भारत सरकार सतर्क है और ब्रिटेन के लिए उड़ानों को तत्काल रोक दिया है। मुंबई और कुछ शहरों में एहतियातन रात का कफ्र्यू लगा दिया गया है।
ब्रिटेन में हलचल
कोरोना का नया स्ट्रेन या टाइप मिलने के बाद से पूरी दुनिया में चिंता बढ़ गई है। ब्रिटेन से ट्रैवल को कई देशों की ओर से बैन लगाए जाने के बाद भारत ने भी सोमवार को वहां से आने—जाने वाली सभी उड़ानें 31 दिसंबर तक के लिए निलंबित कर दी है। ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने रविवार को घोषणा की कि ब्रिटेन में लंदन सहित कई इलाकों में कोरोना का नया स्ट्रेन मिला है, जो पहले से ज्यादा संक्रामक है। ब्रिटेन में पिछले कुछ दिनों में तेजी से संक्रमण बढ़ा भी था, जिसके बाद रविवार से ही अधिकतर हिस्सा या तो लॉकडाउन में है या फिर क्रिसमस के बाद लॉकडाउन में जा रहा है।
भारत पूरी तरह सतर्क
इधर भारत के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा कि सरकार मामले को लेकर अलर्ट है, लेकिन उन्हें नहीं लगता कि अभी बहुत घबराने की जरूरत है।