नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रविवार 24 अक्टूबर को “मन की बात” कार्यक्रम के 82वें एपिसोड में हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात के इस एपिसोड के लिए नागरिकों से अपने विचार साझा करने का आह्वान किया है। मन की बात के लिए विचारों को नमो ऐप, माईगॉव पर साझा किया जा सकता है या 1800-11-7800 पर संदेश रिकॉर्ड किया जा सकता है।
इसे लेकर अपनी तरफ से किए गए ट्वीट में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “इस महीने, #मन की बात कार्यक्रम 24 तारीख को होगा। मैं आप सभी को इस महीने के एपिसोड हेतु अपने विचार साझा करने के लिए आमंत्रित करता हूं। नमो ऐप, @mygovindia पर लिखें या अपना संदेश रिकॉर्ड करने के लिए 1800-11-7800 डायल करें। https://t.co/QjCz2bvaKg“
This month, the #MannKiBaat programme will take place on the 24th. I invite you all to share your ideas for this month’s episode. Write on the NaMo App, @mygovindia or dial 1800-11-7800 to record your message. https://t.co/QjCz2bvaKg
— Narendra Modi (@narendramodi) October 16, 2021