24 अक्टूबर को पीएम मोदी करेंगे मन की बात, ऐसे साझा करें अपने विचार

News Stump

नई दिल्लीः  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रविवार 24 अक्टूबर को “मन की बात” कार्यक्रम के 82वें एपिसोड में हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात के इस एपिसोड के लिए नागरिकों से अपने विचार साझा करने का आह्वान किया है। मन की बात के लिए विचारों को नमो ऐप, माईगॉव पर साझा किया जा सकता है या 1800-11-7800 पर संदेश रिकॉर्ड किया जा सकता है।

इसे लेकर अपनी तरफ से किए गए ट्वीट में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “इस महीने, #मन की बात कार्यक्रम 24 तारीख को होगा। मैं आप सभी को इस महीने के एपिसोड हेतु अपने विचार साझा करने के लिए आमंत्रित करता हूं। नमो ऐप, @mygovindia पर लिखें या अपना संदेश रिकॉर्ड करने के लिए 1800-11-7800 डायल करें। https://t.co/QjCz2bvaKg

Share This Article
Follow:
With the system... Against the system
Leave a Comment