पीएम केयर्स फंड से खरीदे जाएंगे एक लाख पोर्टेबल ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

दीपक सेन
Source: PIB

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पीएम केयर्स फंड (PM care fund) से 1 लाख पोर्टेबल ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की खरीद को स्वीकृति दी है। यह फैसला कोविड प्रबंधन के लिए तरल मेडिकल ऑक्सीजन आपूर्ति में सुधार के लिए जरूरी उपायों पर चर्चा करने को लेकर आयोजित एक उच्च-स्तरीय बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की।

प्रधानमंत्री मोदी ने निर्देश दिया कि इन ऑक्सीजन कंसंट्रेटरों की जल्द से जल्द खरीद की जाए और अधिक मामले वाले राज्यों को इन्हें उपलब्ध करवाया जाए।

पीएम केयर्स फंड (PM care fund) के तहत पहले से स्वीकृत 713 PSA संयंत्रों के अतिरिक्त आज की बैठक में भी पीएम केयर्स फंड (PM care fund) से 500 नए प्रेशर स्विंग एडसरप्शन (PSA) संयंत्रों की स्वीकृति दी गई है। ये PSA संयंत्र जिला मुख्यालयों और टीयर 2 शहरों में स्थित अस्पतालों में तरल मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति में बढ़ोतरी करेंगे। घरेलू विनिर्माताओं को DRDO और CSIR  द्वारा विकसित स्वदेशी तकनीक के हस्तांतरण के साथ इन 500 PSA संयंत्रों को स्थापित किया जाएगा।

PSA संयंत्रों की स्थापना और पोर्टेबल ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की खरीद से मांग के अनुरूप समूहों के पास ऑक्सीजन की आपूर्ति में बढ़ोतरी होगी, जिससे संयंत्रों से अस्पतालों के बीच ऑक्सीजन के परिवहन में मौजूदा साजो-सामान संबंधी चुनौतियों का समाधान किया जा सकेगा।

Share This Article
मुख्य संपादक
Leave a Comment