होली में नशे की थी पूरी तैयारी, बिहार पुलिस ने बिगाड़ दिया सारा खेल

News Stump

पटनाः शराबबंदी वाले बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार लोगों से होली पर शराब नहीं पीने की अपील कर रही हैं, लेकिन पीने और पीलाने वाले सुनने को तैयार नहीं। मामला मोतिहारी जिले का है। यहां पुलिस ने पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र में होली पर अवैध बिक्री के लिए लाई गई लगभग 2,000 लीटर विदेशी शराब बरामद की है। पुलिस ने एक ट्रक कंटेनर को भी जब्त किया है।

- Advertisement -

बता दें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी पुलिस लोगों से शराब नहीं पीने के लिए लगातार अपील कर रही हैं, लेकिन पीने और पिलाने वाले सुनने को तैयार नहीं। मोतिहारी में शराब की खेप पकड़ी गई तो यह एक बड़ी उपलब्धि है, लेकिन प्रदेश के कई हिस्से ऐसे भी हैं जहां होली पर पीने और पीलाने का शिलशिला बदस्तूर जारी है।

बिहार पुलिस ने सोशल मीडिया के जरिए अपील की है,’ होली का त्योहार अपनों के साथ मनायें ,शराब के साथ नहीं। राज्य में पूर्णतः शराब बंदी है। शराब क्रय, विक्रय तथा प्रयोग करने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।“ शराब से जुड़े मामलों पर किसी भी शिकायत के लिये पुलिस ने एक टॉल फ्री नंबर भी जारी किया है, जो 112 है।

Sponsored
Share This Article
Follow:
With the system... Against the system