‘कुकर बम’ के साथ नजर आया मंगलुरु विस्फोट का आरोपी शारिक, घर से विस्फोटक बरामद

News Stump
Advertisements

मंगलुरुः कर्नाटक पुलिस ने मंगलुरु ऑटो ब्लास्ट मामले में आरोपी शारिक के आवास पर छापा मारा है। कर्नाटक ADGP आलोक कुमार ने कहा कि पुलिस ने उसके आवास से आईईडी बनाने के लिए बैटरी, रसायन, सर्किट बोर्ड और अन्य चीजें बरामद की हैं। शारिक की ‘कुकर बम’ के साथ पोज देने वाली एक तस्वीर भी बरामद की गई है।

ADGP आलोक कुमार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि फरार आरोपी अब्दुल मतीन भी शायद मुख्य हैंडलर है। NIA ने अब्दुल मतीन पर 5 लाख रुपये का इनाम रखा है।

पुलिस ने कहा कि एक बड़ा हादसा टल गया नहीं तो हालात और भी खराब हो सकते थे। पुलिस पूरे कर्नाटक में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर रही है और छापे के दौरान उन्होंने IED और अन्य विस्फोटक बरामद किए हैं।

Advertisements

Share This Article
Follow:
With the system... Against the system
Leave a Comment