पटनाः लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) अध्यक्ष चिराग ने बिहार चुनाव से पहले NDA, खास कर भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेताओं को चेतावनी भरे लहजे में नसिहत दी है। चिराग पासवान ने कहा है कि बिहार चुनाव में भड़काऊ भाषण नहीं चलेगा। पहले झारखंड और फिर दिल्ली चुनाव में हार के बाद मीडिया से बातचीत में चिराग पासवान ने कहा कि दिल्ली में नफरत फैलाने वाले भड़काऊ भाषणों ने ही NDA या BJP की जीतने की संभावना को कम कर दिया।
उन्होंने कहा कि राज्यों के चुनाव में स्थानीय मुद्दों को तवज्जो दी जानी चाहिए। नकारात्मक मुद्दों ने NDA को काफी नुकसान पहुंचाया है। बिहार में NDA की सरकार अच्छा काम कर रही है और प्रदेश सरकार के काम को मुद्दा बनाकर लोगों के बीच जाना चाहिए। इससे पहले रामदास अठावले ने भी BJP को राज्यों के चुनाव में स्थानीय मुद्दों को तरजीह देने की सलाह दी थी।
दिल्ली विधान सभा चुनाव में हार के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ये स्वीकार किया था कि दिल्ली में नफरत फैलाने वाले भड़काऊ भाषणों से बीजेपी को नुकसान हुआ। उसके बाद चिराग पासवान का ये बयान सामने आया है।