वैशाली: जिले में रविवार सुबह तेजाब से किए गए हमले में एक ही परिवार के सात लोग झुलस गए। तेजाब कांड की यह घटना हाजीपुर सदर उपमंडल अंतर्गत आने वाली अरारा पंचायत की है। यहां कथित तौर पर मुखिया पद के उम्मीदवार रहे एक शख्स के परिवार पर पंचायत चुनाव हारने के बाद तेजाब से हमला किया गया है। तेजाब हमले में 30 से 50 प्रतिशत जलने के कारण घायलों को हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना के बाबत पुलिस ने बताया कि अजय भगत और अजीत भगत ने अरारा पंचायत से मुखिया पद के लिए चुनाव लड़ा था, जिसका परिणाम शनिवार को आया। अजय और अजीत दोनों रिश्ते में चाचा-भतीजे हैं। दोनों के बीच प्रतिद्वंद्विता के कारण वोटों का विभाजन हुआ और तीसरे ने विजय हासिल की।
अजीत अपने चाचा अजय से चुनाव लड़ने के लिए नाराज था। अजीत ने गुस्से में, चीनी की चाशनी के साथ तेजाब मिलाया और अजय भगत के परिवार पर फेंक दिया। पुलिस ने पिड़ितों का बयान दर्ज कर लिया है और सभी बिन्दुओं पर जांच कर रही है। अजीत भगत फिलहाल फरार है।
इधर पीड़ितों के बयान के मुताबिक अजय भगत के परिवार का एक सदस्य अजित भगत के घर का वीडियो बना रहा था। अजय और अजीत के घर एक दूसरे से सटे हुए हैं। इस घटना में एसिड अटैक शुरू हो गया, जिसमें 7 लोग झुलस गए।