बॉलिवुड के मशहूर अभिनेता इरफान खान का लंबी बिमारी के बाद निधन

News Stump
Advertisements

मुंबईः इस वक्त की बड़ी और दुखद ख़बर मायानगरी से है, यहां बॉलिवुड के मशहुर अभिनेता इरफान खान का निधन हो गया है। उन्हों ने मुंबइ के कोकिलाबेन अस्पताल में अपनी आखिरी सांस ली। 54 साल के इरफान काफी लंबे वक्त से बीमार थे और बीते दिनों ही उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इरफान के निधन की ख़बर से उनके करोड़ों फैंस को जहां गहरा झटाका लगा है, वहीं फिल्म इंडट्री भी सदमें है।

अस्पताल की तरफ दी गई जानकारी के मुताबिक इरफान खान पेट की समस्या से जूझ रहे थे, उन्हें Colon infection हुआ था। इरफान खान के निधन की जानकारी सबसे पहले फिल्म डायरेक्टर शूजीत सरकार ने दी, उसके बाद अस्पताल की ओर से बयान जारी किया गया।

आपको बता दें 2018 में उन्हें न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर (अंत:स्रावी ट्यूमर) का पता चला था, जिसके बाद वे एक साल के लिए ब्रिटेन में इलाज हेतु रहे। एक वर्ष की राहत के बाद वे पुनः कोलोन संक्रमण की शिकायत से मुम्बई में भर्ती हुए। इस बीच उन्होंने अपनी फ़िल्म अंग्रेज़ी मीडियम की शूटिंग की, जो उनकी अंतिम फिल्म थी। उन्हें अंत:स्रावी कैंसर था, जोकि हॉर्मोन-उत्पादक कोशिकाओं का एक दुर्लभ प्रकार का कैंसर है।

Advertisements

Share This Article
Follow:
With the system... Against the system
Leave a Comment