जीतन राम मांझी होंगे प्रोटेम स्पीकर, राज्यपाल का अभिभाषण 26 को

अजय वर्मा

पटना: सरकार गठन के बाद नीतीश कैबिनेट की पहली बैठक में तय हो गया कि विधानसभा का सत्र आगामी 23 नवंबर से बुलाए जायेगा। यह 27 तक चलेगा। उम्मीद है कि ‘हम’ के जीतनराम मांझी प्रोटेमस्पीकर होंगे।

मांझी हो सकते हैं प्रोटेम स्पीकर

मंगलवार को नई सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में सत्र बुलाने पर मुहर लगी। मुख्य सचिवालय स्थित मंत्रिमंडल कक्ष में बैठक चली। पहले सत्र में सबसे पहले प्रोटेम स्पीकर को मनोनीत किया जायेगा जो नये विधायकों को शपथ दिलायेंगे। संभावना है कि जीतनराम मांझी को यह पद मिले। नये विधायकों का शपथ ग्रहण होने के बाद विधानसभा के स्पीकर का चुनाव होगा।

26 को राज्यपाल का अभिभाषण

इस सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण के लिए सीएम अधिकृत किये गए हैं। 26 नवंबर को विधान परिषद की कार्यवाही शुरू होगी। उसी दिन संयुक्त बैठक में राज्यपाल फागू चौहान का अभिभाषण होगा।

Share This Article
समाचार संपादक
Leave a Comment