पंजाब में जहरीली शराब से 2 दिन में 30 की मौत, आंध्र में 10 की मौत

अमृतसर- पंजाब में जहरीली शराब पीने से 2 दिन में 30 और आंध्र प्रदेश में सैनिटाइजर पीने से 10 लोगों की मौत हो गई है। आंध्र की घटना के बाद पुलिस शहर के सैनिटाइजर स्टॉक की जांच में जुट गई है।
उधर, पंजाब सरकार ने न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं और पुलिस ने एसआईटी बनाई है। एक पुलिस अफसर को सस्पेंड भी किया गया है।

मृतकों के परिजनों का पुलिस पर आरोप

जहरीली शराब पीने से अमृतसर के गांव मुच्छल में गुरुवार को 5 लोगों की मौत हो गई थी, शुक्रवार को फिर 25 की जान गई। तरनतारन में 15 और बटाला में 6 लोगों की मौत हो चुकी है।
वहीं मुच्छल में 4 और की जानें गईं। शुक्रवार को पंजाब सरकार ने मामले की न्यायिक जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

मृतकों के परिजन का आरोप है कि मौतें जहरीली शराब पीने से ही हुई हैं, पर पुलिस ने शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं की। जगीर कौर ने बताया कि उनका बेटा गुरुवार शाह को घर आया तो उसने शराब पी रखी थी।
इसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई, अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सॉफ्ट ड्रिंक में सैनिटाइजर मिलाकर पी रहे थे

आंध्र के प्रकाशम जिले के कुरिचेडु गांव में हैंड सैनिटाइजर पीने से 10 लोगों की मौत हो गई। एसपी सिद्धार्थ कौशल ने शुक्रवार को बताया कि ये लोग पिछले कुछ दिनों से सॉफ्ट ड्रिंक में सैनिटाइजर मिलाकर पी रहे थे।
ऐसा इन्होंने लॉकडाउन में शराब नहीं मिलने की वजह से किया।

पुलिस ने बताया कि यह पड़ताल भी की जा रही है कि इन लोगों ने सैनिटाइजर को किसी जहरीले पदार्थ के साथ तो नहीं पिया था। एसपी ने बताया कि मृतकों के परिजन का कहना है कि ये लोग पिछले 10 दिन से सैनिटाइजर पी रहे थे।
इस घटना के बाद शहर में बिकने वाले सैनिटाइजर स्टॉक की भी जांच की जाएगी।

Share This Article
Leave a Comment