Bihar Assembly Election 2020: दूसरे चरण के लिए 94 क्षेत्रों में थमा प्रचार, 3 को पड़ेंगे वोट

अजय वर्मा
Advertisements

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के तहत जिन 17 जिलों की 94 सीटों पर 3 नवंबर को वोटिंग होनी है, वहां आज चुनाव प्रचार थम गया। 3 को 1463 उम्मीदवारों की किस्मत इस दिन पेटी में बंद होगी। खास बात यह है कि इस चरण में एक थर्ड जेंडर कैंडिडेट भी चुनाव मैदान में हैं।

एक दिन व्यक्तिगत संपर्क का मौका

94 विधानसभा सीटों पर भले ही चुनाव प्रचार खत्म हो गया लेकिन प्रत्याशी व्यक्तिगत जनसंपर्क ही कर पाएंगे। किसी भी तरह की चुनावी सभा और प्रचार पर रोक लगी रहेगी।

पटना में 3 को ही मतदान

दूसरे चरण में जिन दिग्गजों की किस्मत का फैसला होना है उनमें मंत्री नंदकिशोर यादव, मंत्री राणा रणधीर सिंह के साथ-साथ जदयू के मंत्री श्रवण कुमार, मंत्री रामसेवक सिंह भी शामिल हैं। पटना में सभी शहरी सीटों पर भी 3 नवंबर को ही वोट पड़ेंगे। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की किस्मत का फैसला भी इसी चरण में होना है। दूसरे चरण में जदयू के 43, भाजपा के 46, कांग्रेस के 24, राजद के 56, लोजपा के 52, रालोसपा के 36, सीपीआई के 4, सीपीएम के 4, बसपा के 33 और एनसीपी के 29 उम्मीदवारों की किस्मत तय होगी।

Advertisements

Share This Article
समाचार संपादक
Leave a Comment