नालंदाः राजगीर स्थित बिहार पुलिस अकादमी के पारण परेड मैदान में शनिवार दिनांक 13 दिसंबर 2025 को 2023 बैच के पुलिस अवर निरीक्षकों का दीक्षांत परेड समारोह गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। समारोह में कुल 1218 प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक शामिल हुए, जिनमें 779 पुरुष, 436 महिला एवं 03 ट्रांसजेंडर प्रशिक्षु शामिल हैं।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ली परेड की सलामी
दीक्षांत परेड समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने परेड की सलामी ली और प्रशिक्षु अवर निरीक्षकों द्वारा किए गए मार्च पास्ट का अवलोकन किया। परेड के दौरान अनुशासन, एकरूपता और जोश देखने योग्य था, जिसे मुख्यमंत्री सहित उपस्थित अतिथियों ने सराहा।
पुलिस सेवा को बताया जिम्मेदारी का कार्य
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि पुलिस सेवा केवल एक नौकरी नहीं, बल्कि समाज और संविधान के प्रति बड़ी जिम्मेदारी है। उन्होंने नव-प्रशिक्षित अवर निरीक्षकों से कानून-व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ आम नागरिकों के प्रति संवेदनशील, निष्पक्ष और न्यायप्रिय बने रहने का आह्वान किया।
गृह मंत्री ने दिया ईमानदारी से सेवा का संदेश
समारोह में उप मुख्यमंत्री-सह-गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार पुलिस को और अधिक सक्षम, आधुनिक और जन-हितैषी बनाने की दिशा में लगातार कार्य किया जा रहा है। उन्होंने प्रशिक्षुओं से ईमानदारी, साहस और निष्ठा के साथ कर्तव्यों के निर्वहन की अपील की।
मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों की रही गरिमामयी उपस्थिति
इस अवसर पर संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, नालंदा के सांसद कौशलेन्द्र कुमार, बिहार के पुलिस महानिदेशक विनय कुमार, बिहार के अपर मुख्य सचिव (गृह), अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) कुंदन कृष्णन, बिहार पुलिस अकादमी के अपर पुलिस महानिदेशक-सह-निदेशक आर. मलर विलि सहित कई वरीय प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे।
अनुशासन और दक्षता का उत्कृष्ट प्रदर्शन
दीक्षांत परेड के दौरान प्रशिक्षुओं ने शारीरिक दक्षता, अनुशासन और समन्वय का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। मार्च पास्ट और ड्रिल के माध्यम से उन्होंने अपने कठिन प्रशिक्षण की झलक प्रस्तुत की।
अब जिलों में संभालेंगे जिम्मेदारी
दीक्षांत समारोह के साथ ही सभी प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक बिहार के विभिन्न जिलों में अपनी सेवाएं देने के लिए तैयार हो गए हैं। अधिकारियों ने विश्वास जताया कि यह नया बैच बिहार पुलिस की कार्यकुशलता और जनविश्वास को और मजबूत करेगा।
समारोह का हुआ गरिमामय समापन
समारोह के अंत में नव-प्रशिक्षित अवर निरीक्षकों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गईं और उनसे अपेक्षा जताई गई कि वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा, ईमानदारी और मानवता के साथ करेंगे






