पटना: कोर्ट के रुख ने राजद के उत्साह पर पानी फेर दिया। लालू प्रसाद की जमानत याचिका पर सुनवाई आज होनी थी जो टल गई है। अब 27 नवंबर को हाईकोर्ट में जमानत याचिका पर सुनवाई होगी। कोर्ट से सीबीआई ने वक्त मांगा था जिसके बाद सीबीआई के आग्रह को कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है।
लालू के वकील बोले
लालू के वकील ने कहा कि सीबीआई ने दुमका ट्रेजरी केस में जमानत का विरोध किया। 23 नवंबर तक कोर्ट ने सीबीआई को काउंटर फाइल करने का निर्देश दिया है। लालू के वकील ने कहा कि सीबीआई ने जानबूझकर काउंटर फाइल पहले नहीं किया। सीबीआई जान बूझकर चाह रही है कि लालू प्रसाद और 15 दिन जेल में रहे लेकिन हमलोगों ने इसका विरोध किया।
अब 27 को होगी सुनवाई
इस जमानत याचिका पर आज रांची हाईकोर्ट में सुनवाई होने वाली थी। पहले दुमका ट्रेजरी केस में 9 नवंबर को सुनवाई होने वाली थी, लेकिन लालू प्रसाद ने 6 नवंबर को ही इस मामले पर सुनवाई करने के लिए आग्रह किया था। आवेदन में वकील ने कहा था कि 6 नवंबर को लालू से संबंधित एक मामले की सुनवाई है। इसी दिन जमानत याचिका पर भी सुनवाई की जाए।