नई दिल्ली: राजनीति में आकर ग्लैमर से दूर रहना। हर वक्त देश के लिए सोचना और प्रधानमंत्री होकर भी अपने आप को आम आदमी समझना ऐसी तमाम खूबियां थी पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) में। लंबे वक्त से बिमार चल रहे 92 वर्षीय मनमोहन सिंह गुरुवार 26 दिसंबर 2024 को इस दुनिया से रुखसत हो गए, लेकिन उनके जीवन से जुड़े कुछ किस्से सदा के लिए अमर हो गए। उन किस्सों में सबसे दिलचस्प किस्सा उनकी मारूति 800 कार से उनका अप्रतिम और असीम जुड़ाव है।
उनके साथ वक्त बिताने वाले कहते हैं कि प्रधानमंत्री होने के नाते मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) के पास एक से बढ़कर एक लक्जरी और बुलेटप्रूफ गाड़ियां थीं, लेकिन उनकी आत्मा अपनी मारूति 800 में ही बसती थी।
जब कभी वे बाहर जाने के लिए निकलते तो सरकारी गाड़ी में बैठने से पहले अपनी उस कार को कुछ देर तक निहारते, ऐसे जैसे वे दोनो एक दूसरे से कुछ कह रहे हों।
इतना ही नहीं, कई बार तो मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) अपनी मारूति 800 से ही बाहर जाने कि इच्छा भी जाहिर करते, लेकिन पीएम के लिए तय प्रोटोकोल और उनकी सुरक्षा हर बार उनकी इस इच्छा पर पानी फेर देते।
एक टीवी चैनल पर मनमोहन सिंह जुड़े कुछ खास बातों का जिक्र करते हुए पीएम रहते उनकी सुरक्षा तैनात रहे एक सेवा नेतृत्व आईपीएस अधिकारी असीम अरुण कहते हैं कि मनमोहन सिंह इतने सरल और सहज स्वभाव के थे कि वे कभी खुद को खास समझते ही नहीं थे। BMW जैसी महंगी बख्तरबंद गाड़ी से सफर करना उन्हें विलासितापूर्ण लगता था।