नई दिल्लीः कांग्रेस शासित राज्य छत्तीसगढ़ में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी की मजबूती के मद्देनज़र भाजपा ने मंगलवार को एक बाड़ा परिवर्तन किया है। भाजपा ने विष्णुदेव साईं की जगह बिलासपुर के सांसद अरुण साव को छत्तीसगढ़ पार्टी का अध्यक्ष नियुक्त किया है।
पार्टी ने एक बयान में कहा, “भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा ने बिलासपुर के सांसद अरुण साव को तत्काल प्रभाव से छत्तीसगढ़ पार्टी का अध्यक्ष नियुक्त किया है।”
53 वर्षीय साओ, जिन्होंने विष्णुदेव साईं की जगह ली है, 2019 में पहली बार लोकसभा के लिए चुने गए थे। साव, लंबे समय तक आरएसएस की छात्र इकाई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के लिए काम कर चुके हैं।