कोरोना का भय, एहतियातन अभी नहीं खुलेंगे बच्चों के स्कूल

अजय वर्मा
Advertisements

पटना: कोरोना काल में बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए अभी स्कूल नहीं खेले जायेंगे। बच्चों में कोरोना संक्रमण का खतरा टला नहीं है। यह जानकारी प्रभारी शिक्षामंत्री अशोक चौधरी ने दी।

सरकार जल्दबाजी में नहीं

उन्होंने साफ कहा कि सरकार को फिलहाल जल्दबाजी नहीं है। उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया है कि पढ़ाई के लिए हम बच्चों की जिंदगी खतरे में नहीं डाल सकते है। इस बयान से स्पष्ट है कि सूबे के 50 हजार से अधिक प्राथमिक स्कूल अभी बंद रहेंगे। कोरोना की शुरुआत से यानी मार्च से ही स्कूल बंद पड़े हुए हैं।

बड़े बच्चों के स्कूल ही खुले

मालूम हो कि बिहार के माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक स्कूल खुले हुए हैं। वहां कोरोना से बच्चों को बचाने के लिए गाइडलाइन को फॉलो कराया जा रहा है। स्कूल में हर रोज एक तिहाई बच्चे ही बुलाए जा रहे हैं। फिलहाल स्कूल में क्लास कोचिंग क्लास की तरह चल रहे हैं। कोविड संक्रमण के डर से महज 10 फीसद बच्चे ही स्कूल पहुंच पा रहे हैं।

Advertisements

Share This Article
समाचार संपादक
Leave a Comment