आगराः सालों तक डेटिंग करने के बाद पायल रोहतगी और संग्राम सिंह आखिरकार परिणय सूत्र में बंध ही गए। दोनो ने अपने 12 साल पुराने रिश्ते को शादी के पवित्र बंधन में बांध लिया।
पायल और संग्राम ने आगरा के जेपी पैलेस में शादी रचाई, जिसकी खूबसूरत तस्वीरें उन्होंने अपने फैंस के लिए सोशल माडिया पर शेयर की हैं।
पहलवान और अभिनेता के रुप में पहचान रखने वाले संजीत कुमार सिंह उर्फ संग्राम सिंह ने जुलाई में अभिनेत्री पायल रोहतगी से शादी करने की घोषणा की थी।
अब पायल ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर ड्रीम वेडिंग की तस्वीरें शेयर की हैं। पायल ने शानदार वेडिंग लहंगा पहना हुआ है जबकि दूसरी ओर संग्राम ने ऑफ-व्हाइट शेरवानी पहनी है, जिसमें दोनों की जोड़ी खुब जंच रही है।
टेलिविजन शो Lock Upp में पायल रोहतगी ने खुलासा किया था कि उन्हें प्रजनन संबंधी समस्याएं हैं, और उन्होंने अपने साथी संग्राम सिंह को किसी और से शादी करने का सुझाव भी दिया, क्योंकि वह गर्भ धारण नहीं कर सकती हैं। रोहतगी ने यह भी कहा कि वह हमेशा शादी करना चाहती थी, जब वह गर्भधारण कर सकती थी।
पायल ने यहां तक कहा कि वे पिछले 4-5 साल से बच्चे के लिए कोशिश कर रही हैं। काफी प्रयासों के बावजूद भी वह एक बच्चे को जन्म नहीं दे सकी। वे IVF के लिए भी गए, लेकिन असफल रहे।
पायल ने कुछ करीबियों के साथ इस पर चर्चा करते हुए कहा,”इसलिए मैं संग्राम को कहती हूँ किसी और से शादी कर ले, जो बच्चे पैदा कर सके।” पायल ने अपनी फीमेल फॉलोअर्स को 20 साल की उम्र में अपने अंडे फ्रीज करने के लिए कहा ताकि उन्हें 30 की उम्र में गर्भ धारण करने में समस्या का सामना न करना पड़े।
सभी महिलाओं के लिए पायल ने कहा,”यदि आप 20 की हैं, तो कृपया अपने अंडे फ्रीज करें। जब आप अपने अंडे फ्रीज करते हैं, तो आप अपने 30 के मध्य में एक बच्चे को गर्भ धारण कर सकते हैं।” पायल ने आगे कहा कि एक ट्रोलर ने उनका मजाक उड़ाया और उन्हें ‘बांझ’ कहा।